Nikay Chunav in UP: भूपेंद्र सिंह चौधरी का विपक्ष पर आरोप, बोले- साजिश के तहत टाले जा रहे निकाय चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे। यहां उन्होंने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में देरी को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साजिश के तहत नगर निकाय चुनाव टाले जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को न्यायालय पर भरोसा है और जो भी फैसला आएगा सरकार उसका अनुपालन करेगी।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग आरक्षण और सर्वे पर सवाल उठा रहे हैं, उनके पीछे कौन है…यह सबको पता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हैं। जो भी न्यायालय का फैसला होगा वह मान्य होगा। संगठन के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे हैं।

Also Read: इटावा में अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- गुजरात मॉडल को मैनपुरी मॉडल ने कर दिया फेल

इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संभावित प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। मुस्लिम समेत अन्य समाज के लोगों को भी पार्टी मैदान में उतारेगी। जो प्रत्याशी पार्टी की नीतियों के अनुकूल होंगे उन्हें चुनाव में मौका दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी के सहयोगी दल भी नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी पर वह सीटों को लेकर दबाव भी बना रहे हैं।

इस पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि सहयोगी दलों की सीटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा। वहीं, इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया। उन्होंने कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव के सवाल उठाने पर कहा कि पिछली सरकार आतंकियों के बचाव में उनके साथ खड़ी होती थी। प्रदेश में दंगे होते थे। अब यूपी के अंदर बेहतर कानून व्यवस्था है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )