2019 लोकसभा को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कमल बाइक सन्देश यात्रा के बाद अब बीजेपी आज यानि कि शनिवार से ‘गांव-गांव, पांव-पांव’ पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है. 15 दिसंबर तक चलने वाली इस यात्रा में बीजेपी के नेता शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों भी भी घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क करेंगे और पार्टी के लिए समर्थन मांगेगे. बीजेपी ने इस अभियान के लिए ‘पहले हम गांव-गांव चले-अब पांव-पांव चलेंगे’ का नारा दिया है.
Also Read: राम मंदिर के लिए RSS की आज से ‘संकल्प रथ यात्रा’, 9 दिनों तक देशभर में लोगों से मांगेंगे समर्थन
इस पदयात्रा के लिए प्रत्येक विधानसभा में 150 कार्यकर्ता चिन्हित किए गए हैं. उनकी 6-6 टोलियां बनायी जायेंगी. प्रत्येक टोली में 25 कार्यकर्ता होंगे और यह कार्यकर्ता प्रत्येक गांव के प्रत्येक बूथ पर जाएंगे. पार्टी कार्यकर्ता मोदी और योगी की केंद्र और प्रदेश की सरकारों की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर बीजेपी की नीति-रीति और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करेंगे. इस अभियान में सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
Also Read: सीएम योगी के बहराइच दौरे पर जब एथलीट की तरह दौड़ पड़ा प्रशासन, जानें पूरा मामला
पदयात्रा का मकसद पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर पर पार्टी के कार्यक्रमों को पहुंचाना है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय बांदा सदर विधानसभा के ग्राम बिलगांव से पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे. लखनऊ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ व जयपाल सिंह लखनऊ पूर्व, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ मध्य में अलग-अलग विधान सभा में पदयात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Also Read: न रुका ‘प्रचार’, न सुस्त पड़ी ‘सरकार’.. सीएम योगी का ‘सुपरमैन अवतार’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )