भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने गुरुवार को कहा- ‘अगर भाजपा को चुनाव जिताना है तो हर बूथ को मजबूत करना होगा’. आपको बता दें कि सुनील बंसल ने ये बात पंचायतीराज निदेशालय के सभागार में हुई भाजयुमो अवध क्षेत्र के मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक दौरान कही. बैठक में मौजूद भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि यदि आपका बूथ मजबूत है तो भाजपा को कोई भी हरा नहीं सकता. इसके लिए हम सभी लोगों को एकजुट कार्य करना होगा.
Also Read: मोदी कैबिनेट में कई अहम फैसले: पॉक्सो एक्ट में मृत्युदंड को मंजूरी, ‘गगनयान’ को मिले 10000 करोड़
बैठक अध्यक्ष बोले अवध की सभी 16 सीटें जीतेंगे
भाजयुमो अवध क्षेत्र के मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि हम अवध की सभी 16 सीटें जीतेंगे. बैठक में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जितना काम गरीबों के लिए किया है, उतना काम दूसरी सरकारों ने नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ जे पी एस राठौर ने बताया कि 28 दिसंबर से 14 जनवरी तक के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. जिसके अंतर्गत सहकारिता प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ एवं व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक तथा सम्मेलन किये जाएंगे. इसका संचालन महामंत्री नीरज सिंह ने किया.
ये लोग रहे बैठक में उपस्थित
मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा एवं सह मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि इस बैठक में महामंत्री प्रधुम्न कुमार, उपाध्यक्ष पध्म सिंह चौधरी, सुधीर हलवासिया, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविन्द पांडेय, अलका मिश्रा, चंद्रा रावत, राजीव मिश्रा, राम निहाल निषाद, श्वेता सिंह, अवनीश सिंह और सरोज कुमारी मौजूद रहे.
Also Read: अगर आप भी पीते हैं दूध वाली चाय तो भुगतने पड़ सकते हैं ये गंभीर परिणाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































