पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) शहर में भाजपा (BJP) नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kaliya) के घर में एक जोरदार विस्फोट हुआ है। यह घटना रात्रि करीब एक बजे घटी। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी है।
हैंड-ग्रेनेड से हुआ विस्फोट
सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह सामने आया कि एक आरोपी ई-रिक्शा से आकर मनोरंजन कालिया के घर में हैंड-ग्रेनेड का लीवर निकालकर अंदर फेंक गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके से घर में काफी नुकसान हुआ है।
Also Read- खालिस्तानी आतंकी लजर का मामला ATS के हवाले, मामले में नया खुलासा, लखनऊ पहुंची जांच
मनोरंजन कालिया की प्रतिक्रिया
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि रात को करीब एक बजे उन्हें गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। वह सो रहे थे और शुरू में उन्होंने यह आवाज हल्के विस्फोट की समझी, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि घर में विस्फोट हुआ है। इसके बाद, उन्होंने तुरंत अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजकर मदद ली।
पुलिस द्वारा जांच जारी
जालंधर के पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें रात एक बजे विस्फोट की सूचना मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच जारी है और हम आरोपी तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
धमाका मामले में बढ़ सकती है सुरक्षा जांच
इस धमाके के बाद, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है, ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोका जा सके।