कुशीनगर: मस्जिद में रखे बारूद से विस्फोट, मौलाना समेत 4 गिरफ्तार, 3 फरार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) से मस्जिद (Mosque) में विस्फोट का मामला सामने आ रहा है. पुलिस ने आरोपी मौलाना समेत 4 लोगों का गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मौलाना ने मस्जिद में विस्फोटक होने की बात कबूली है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बैरागी पट्टी स्थित मस्जिद का है. जहां सोमवार की दोपहर में तेज धमाका हुआ. धमाका इतनी तेज था कि मस्जिद के खिड़की-दरवाजे टूट गए थे और दीवारों में दरारें पड़ गईं थीं. गांव के लोग इस धमाके से दहल गए थे. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार मिश्र को तब मस्जिद के मौलाना अजमुद्दीन ने यह कहते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी कि इन्वर्टर की बैट्री फटने से विस्फोट हुआ. हालांकि घटनास्थल पर बैट्री सुरक्षित मिली. डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था. छानबीन में विस्फोटक की भनक लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं.


कुशीनगर: मस्जिद में विस्फोट से हड़कंप, मुख्य आरोपी हाजी कुतबुद्दीन फरार, UP ATS मौलवी से कर रही पूछताछ

इसके बाद फॉरेंसिक टीम की जांच में कम तीव्रता के बारूद फटने की जानकारी सामने आई. इसके बाद एटीएस भी सक्रिय हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले चार लोग बोरे में विस्फोटक लेकर आए थे जिसे मस्जिद में रहने वाले मौलवी ने अंदर कमरे में रखवाया था. पश्चिम बंगाल का रहने वाला आरोपी मौलवी मस्जिद में करीब तीन साल से रह रहा था. सोमवार रात से ही एसपी विनोद कुमार मिश्र की निगरानी में पुलिस एक-एक गुत्थी सुलझाने में जुटी रही.


kushinagar masjid1

मंगलवार को एटीएस गोरखपुर, आइबी व एलआईयू कुशीनगर की टीम ने मस्जिद की बारीकी से छानबीन की और मौलाना अजमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. तब पूछताछ में मौलाना ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने मस्जिद में बारूद रखा था. मौलाना ने सिलसिलेवार घटनाक्रम से जुड़े राज उजागर कर दिए. मौलाना से पूछताछ के बाद पुलिस से तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार फरार हैं. बताया जा रहा है कि फरार चारों आरोपी बैरागी पट्टी गांव के ही हैं. पुलिस इस संबंध में आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मस्जिद को हुई क्षति को देख सुरक्षा एजेंसियां यह मान रहीं हैं कि बारूद की मात्रा लगभग एक किलोग्राम या इससे अधिक रही होगी. हालांकि विस्फोट कितना घातक था, इसका पता फारेंसिक रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. अंदेश लगाया जा रहा कि विस्फोटक को बम बनाने के लिए लाया गया होगा.


SP Kushinagar

वहीं इस मामले पर एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मस्जिद में धमाका विस्फोटक दगने से हुआ था. इस मामले में तुर्कपट्टी थाने में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौलाना अजमुद्दीन के साथ इजहार, जावेद व आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा.


Also Read: टेरर फंडिंग: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया मुजफ्फरनगर का जावेद अली, लश्कर-ए-तैयबा के लिए करता था काम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )