The Dirty Picture एक्ट्रेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ मिली लाश, जांच जारी

डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ काम करने वाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी का शव अपने घर पर संदिग्ध हालत में मिला है। अभिनेत्री की मेड ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ऐक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां उनके शव बेड पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं।


मेड ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, आर्या बनर्जी का शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिला है। उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब फ्लैट की घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर उसे संदेह पैदा हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।इसके बाद मेड ने पड़ोसियों के साथ मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी।


पुलिस को खबर देने वाली मेड ने बताया कि आर्या अकेली रहती थी और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से नमूने एकत्र किये हैं। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है।


Also Read: PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ? 


कौन हैं आर्या बनर्जी

आर्या सितार वादक निखिल बंदोपाध्याय की बेटी थीं। उनका असली नाम देवदत्ता बनर्जी था। उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ (2011) के अलावा ‘एलएसडी : लव सेक्स और धोखा’ (2010) में भी काम किया था। मुंबई में उन्होंने कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी किए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )