नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, नवासी वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर में अंतिम सांस ली। उनके घर पर तुरंत एंबुलेंस पहुंची और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है। घर के बाहर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है, साथ ही सिक्युरिटी भी बढ़ा दी गई है। वहीं, विले पार्ले श्मशान घाट में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच कई सेलिब्रिटीज़ भी धीरे-धीरे मौके पर पहुँचने लगे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)