बेंगलुरु से अयोध्या-गोरखपुर आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, लखनऊ के बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी, मांगी 50 लाख की फिरौती

बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बेंगलुरु से अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना (Bomb Threat) से हड़कंप मच गया। विमान की वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई। इसके साथ ही, बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली एक अन्य फ्लाइट में भी बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई।

विमान को आइसोलेशन में भेजकर की जा रही सामान की जांच

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अयोध्या पहुंचने के बाद सभी 173 यात्रियों को सुरक्षित उतारकर उनकी और विमान की सुरक्षा जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता (BDDS) और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। विमान को आइसोलेशन में भेजकर यात्री सामान की गहन जांच की जा रही है।

Also Read: लखनऊ: पुलिस कस्टडी में व्यापारी की मौत पर हंगामा, मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन, हिरासत में सपा नेत्री, BJP विधायक ने मानी पुलिस की गलती

लखनऊ के बड़े होटलों को धमकी भरा मेल, 50 लाख की फिरौती की मांग

इस बीच, लखनऊ के नौ बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी का मेल प्राप्त हुआ। मेल में 50 लाख की फिरौती मांगी गई है और धमकी दी गई है कि बम होटल के मैदान में काले बैग में छुपाए गए हैं। धमकी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट पर है और मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

55 हजार डॉलर की फिरौती की मांग, बम निरोधक दस्ता तैनात

मेल में धमकी दी गई कि अगर 55 हजार डॉलर नहीं भेजे गए तो होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल में कहा गया कि बमों को डिफ्यूज करने की कोशिश भी विफल रहेगी। धमकी के बाद लेमन ट्री, सारका, पिकैडली, मैरिएट, कंफर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, क्लार्क अवध, दयाल गेटवे और कासा जैसे होटलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

Also Read: मुरादाबाद की लाइब्रेरी में ‘लव जिहाद’ की मुहिम, इस्लामी लिटरेचर से ब्रेनवॉश, हिंदू छात्राओं की मुस्लिम लड़कों से दोस्ती कराता है कर्मचारी

फ्लाइट में आपात लैंडिंग, सुरक्षा जांच के इंतजाम कड़े

बेंगलुरु से आने वाले अकासा एयरलाइंस के एक यात्री ने बताया कि उड़ान के दौरान सुरक्षा कारणों का हवाला देकर आपात लैंडिंग कराई गई। वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा अधिकारी तुरंत पहुंचे और सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया। गोरखपुर में भी बम की सूचना के बाद लैंडिंग के समय विमान और यात्रियों की गहन जांच की गई। हालांकि, अभी तक कोई खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है। इस घटना से यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है, और राज्य में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )