Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल शकील (Mujjamil Shakeel) ने विस्फोटक बनाने के लिए आटा चक्की और इलेक्ट्रिकल मशीनों का इस्तेमाल किया। पुलिस की जांच में पता चला कि ये उपकरण हरियाणा के फरीदाबाद में एक टैक्सी ड्राइवर के घर से बरामद किए गए।
फरीदाबाद में तैयार हो रहा था विस्फोटक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी गनई फरीदाबाद में किराए के कमरे में यूरिया को बारीक पीसकर और इलेक्ट्रिकल मशीन से रिफाइन करके अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक तैयार कर रहा था। पुलिस ने 9 नवंबर को उसी जगह से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इसी तरीके से विस्फोटक तैयार कर रहा था।
टैक्सी ड्राइवर भी हिरासत में
NIA की टीम ने उस टैक्सी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है, जिसके घर से उपकरण बरामद हुए। ड्राइवर ने बताया कि उसकी मुलाकात गनई से लगभग चार साल पहले हुई थी, जब वह अपने बेटे का इलाज कराने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज गया था। जांच जारी है कि ड्राइवर का इस मामले में क्या रोल था।
लाल किले ब्लास्ट में कई लोगों की मौत
लाल किले के पास हुंडई i20 कार में हुए आत्मघाती हमले में 12 से ज्यादा लोग मारे गए थे। कार चला रहा आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी हमले में मारा गया। उमर भी कश्मीर का रहने वाला था और पेशे से डॉक्टर था। वह भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था।
आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
हमले से कुछ घंटे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा से जुड़े अंसार गज़वत-उल-हिंद से संबंध रखने वाले एक बड़े ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त की गई, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट शामिल था। माना जा रहा है कि यही सामग्री दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई।



















































