अमरोहा: दबंगों के भय से गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर ब्राह्मण परिवार

यूपी के अमरोहा से दबंगों के भय से ब्राह्मण बिरादरी के लोगों के पलायन का मामला सामने आ रहा है. पुरानी रंजिश में मारपीट और जान से मारने की धमकियों की वजह से ब्राह्मण समाज के लोगो ने गांव से पलायन शुरू कर दिया है. मामला सामने आने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने जाँच और उचित कार्यवाई की बात कही है.

 

जानें पूरा मामला 

यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के मटेना गांव का है. जहां हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव मटेना के रहने वाले ब्राह्मण समाज से संबंध रखने वाले अशोक शर्मा और गुज्जर समाज के विनेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसमे पहले अशोक शर्मा ने विनेश गुज्जर को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले में पुलिस ने अशोक को जेल भी भेज दिया.

 

Also Read: विवेक तिवाही हत्याकांड: बर्खास्त सिपाही ने चश्मदीद सना के खिलाफ दाखिल की मुकदमे की अर्जी

 

कुछ समय बाद जब अशोक शर्मा जेल से बाहर आया तो विनेश गुज्जर विनेश गुज्जर ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद घायल अशोक अस्पताल में भर्ती है और विनेश गुज्जर को पुलिस ने मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है. लेकिन अब इस पूरे मामले में अशोक शर्मा के बेटे अंकित शर्मा ने जेल में बंद विनेश गुज्जर पर जेल से धमकी भिजवाकर दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए विनेश गुज्जर पर कार्यवाई नहीं होने की सूरत में गांव छोड़कर जाने की बात कही है. पलायन की खबर से गांव में हड़कंप मचा है. गांव में गुज्जर बिरादरी के लोगो की दबंगई के चलते ब्राह्मण समाज के एक दो परिवार गांव से पलायन भी कर चुके हैं. ब्राह्मणों के पलायन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं.

 

Also Read: Shamli Live Murder Video: पुलिस की गाड़ी से खींचकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

 

यह पूरा मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक कौशिक के भाई व बीजेपी नेता अभिनव कौशिक पीड़ित ब्राह्मण समाज की मदद के लिए आगे आये. अभिनव पीड़ितों से मिलने  मटेना भी गए और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो प्रशाशन से बात करेंगे और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

 

Also Read: यूपी में आरक्षण के नये जातीय समीकरण, OBC व SC/ST आरक्षण को बांटने की तैयारी में सरकार

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )