दरवेश यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि, बोले- दोषी चाहें कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा

उत्तर प्रदेश बार कांउसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव (Darvesh Yadav) का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक निवास एटा के चांदपुर गांव में किया गया. इस मौके पर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ ही कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता भी मौजूद रहे. पाठक ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया.


ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने इसे अपूर्णनीय क्षति बताते हुए परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पाठक ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं, ऐसा न करने वालों की छुट्टी होगी.


क़ानून मंत्री ने कहा, “दरवेश की हत्या उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है, इसकी पूर्ति नहीं हो सकती. छोटी आयु में ही दरवेश ने अधिवक्ताओं के लिए जो काम किए वो मिसाल है, कचहरी परिसर की सुरक्षा और पुख्ता की जाएगी. कचहरी में वकीलों के बस्तों से आसपास भी पुलिस पिकेट लगाई जाएगी”.


ब्रजेश पाठक ने कहा, “अब तक सभी न्यायालयों की सुरक्षा पुलिस करती थी, लेकिन अब वकीलों के चैंबरों की सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने खुद इस घटना पर चिंता जताते हुए मुझे सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यहां भेजा है. यह समय काफी दुख भरा है. मैं दरवेश को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. मुझे पूरे परिवार के साथ सहानुभूति है. परिवार की जो भी मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा. आगरा प्रशासन से अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी. दोषी चाहे कोई भी हो कार्रवाई होकर रहेगी. घटना के पीछे तथ्यों की जांच कराई जाएगी.


बता दें कि दरवेश यादव (Darvesh Yadav) का पार्थिव शरीर बुधवार को ही एटा आ गया था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष की बुधवार को दीवानी कैंपस में ही साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी, उसकी हालत गंभीर है.


Also Read: आम पर भी चढ़ा अमित शाह का रंग, नीतियों से प्रभावित होकर रखा प्रजाति का नाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )