उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ने ब्रजेश पाठक ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार कमजोर थी यही कारण है कि पहले आतंकी आते थे, हमला करते थे और लौट भी जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश न केवल पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देता है, बल्कि आतंकियों को घर में घुसकर मारता भी है. यह बातें पाठक ने अयोध्या में अनुसूचित मोर्चा के कार्यक्रम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि पांच साल के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का चहुमुखी विकास किया है. न केवल गरीबों के जीवन में खुशियां आईं, बल्कि देश का सामरिक ताकत भी बढ़ी. चुनाव में हमारा मुद्दा भी विकास और राष्ट्रवाद है.
क़ानून मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा तो प्रदेश भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से तरक्की के मार्ग पर चल रहा है. पूर्व शासनकाल में यूपी में पहले सिर्फ चार-पांच जिले ही वीआइपी हुआ करते थे, लेकिन अब 75 जिले वीआइपी हैं. इसी का नतीजा है कि शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना किसी जातीय भेदभाव गरीबों को योजनाओं का लाभ दिया गया है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदार के रूप में देश की सत्ता संभाली है. वह देश की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. सोशल मीडिया पर देखें तो यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विभिन्न कारनामों से भरा पड़ा है. बलिया में डीएम से बदसलूकी मामले में बृजेश पाठक ने कहा कि यह घटना दुखद है. मामले की जांच की जा रही है. सारे अधिकारी अभी चुनाव आयोग के अधीन काम कर रहे हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: लखनऊ: हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )