उत्तर प्रदेश में कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने रविवार को सुभागपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बैसाखी पर चलने वाले आज चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं। अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं।
अखिलेश को हटा दीजिए फिर देखिए कितने बड़े योद्धा हैं राहुल
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि एक बार इस देश की जनता ने थोड़ी सी सीट उनको ज्यादा दे दी, मैं बड़े दावे के साथ कह रहा हूं। यह राहुल गांधी की काबिलियत पर नहीं मिला है। यूपी से अखिलेश को जरा कांग्रेस से हटा दीजिए तो देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं? तो बैसाखी पर जो हर जगह टिके हुए हैं और आज वह चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं। वह अपनी तुलना जो है अर्जुन से कर रहे हैं… अभिमन्यु से कर रहे हैं जो खुद बैसाखी पर टिके हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि हिंदू हिंसक होता है, चुनावी शोर था, सब मामला दब गया। हिंदू हिंसक नहीं हो सकता, राहुल गांधी के कुछ लोग हैं जो बम पट्टी विचारधारा से हैं। ऐसे लोग ही उनके भाषण तैयार करते हैं।
वहीं, पूर्व सांसद ने कहा कि गोंडा शहर 70 प्रतिशत नजूल की भूमि पर पर बसा हुआ है। आगरा व अयोध्या में मंदिर भी नजूल पर बने हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे बेटे विधायक प्रतीक भूषण सिंह व सांसद करण भूषण सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाईपास की मांग की थी। जल्द निर्माण शुरू होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते )