बाहुबली नेता और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने समाजवादी पार्टी से विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) की सदस्यता समाप्त करने पर सपा के कदम को सही ठहराया है। शुक्रवार को गोंडा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सपा का आंतरिक मामला है और पार्टी ने अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई की है।
सपा ने अनुशासन बनाए रखने के लिए की कार्रवाई
बृजभूषण ने कहा, ‘अगर कोई सपा में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार की तारीफ करेगा, तो स्वाभाविक है कि पार्टी इसे स्वीकार नहीं करेगी। पूजा पाल ने जो किया, वह उनकी आत्मा की आवाज थी। सपा ने अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई की है।
Also Read: ‘पति के कातिल का जहन्नुम टिकट कटने की खुशी…’, पूजा पाल का अखिलेश को करारा जवाब
पूर्व सांसद ने आगे कहा कि पूजा पाल को अपनी पीड़ा पर भाजपा सरकार से राहत मिली थी, इसलिए उन्होंने सरकार की सराहना की। ऐसे में उनका सपा में बने रहना संभव नहीं था। जो भाजपा और मुख्यमंत्री की तारीफ करेगा, उसके लिए सपा में जगह नहीं है।
‘कुटुंब परिवार’ पर प्रतिक्रिया
भाजपा के क्षत्रिय विधायकों के ‘कुटुंब परिवार’ बनाए जाने पर बृजभूषण ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक बदलाव से न जोड़ा जाए। यह मिलने-जुलने का तरीका है, लेकिन अच्छा होता कि इसमें सभी समाज के लोगों को बुलाया जाता। मैं खुद 1 से 8 जनवरी तक कथा करा रहा हूं, उसमें हर समाज के लोग रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कुटुंब परिवार की अगली बैठक में जाऊंगा, लेकिन अपनी बात जरूर रखूंगा। मैंने पहले भी कहा है कि सबको साथ लेकर चलो। आप राम को मानते हो, तो जिनके साथ राम चले, उन्हें भी साथ लो। आखिर देश को कितने टुकड़ों में बांटोगे?
कांग्रेस को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजभूषण बोले कि कांग्रेस को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। वह अपनी कब्र खुद खोद रही है। हमें कांग्रेस की हरकतों पर ज्यादा दुख होता है, क्योंकि भाजपा का विरोध करते-करते वे देश का विरोध करने लगते हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में हिंदू को गाली देकर राजनीति नहीं की जा सकती। यह भारत है, कोई और देश नहीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)