उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में बीते 1 नवंबर की सुबह बिरनो थाना अंतर्गत बिरनो-दुल्लहपुर मार्ग पर महमूदपुर ढेबुहां स्थित एक ईंट भट्ठे के पास झाड़ी में एक युवती का शव मिला था, जिसका चेहरा और गला धारदार हथियार से काटा गया था. बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी जीजा का उसकी साली अलीशा से अवैध संबंध (Illicit Relation) था. साली का अन्य किसी से प्रेम और बात करना उसे नागवार गुजरा और उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान हत्यारोपी जीजा को सबके सामने पेश किया गया, उसने अपना जुर्म भी सबके सामने कबूल किया.
Also Read: लखनऊ: घर में घुसकर मीटर रीडिंग कर्मचारी ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, मो. इश्तिखार गिरफ्तार
बता दें कि चर्चित अलीशा हत्याकांड के खुलासे के लिए गाजीपुर की बिरनो पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करने और कातिल को पकड़ने के लिए चारो तरफ जाल बिछा दिया था. मंगलवार को टीम ने हत्याकांड में शामिल जीजा सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी अलीशा के जीजा भांवरकोल थाने के पखनपुरा गांव निवासी इमाम अहमद सिद्दीकी उर्फ इमाम बख्श पुत्र रियाज अहमद को मंगलवार की रात करीब 09:00 बजे रौजा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बाइक, हत्या में प्रयुक्त दाव (चापड़), पिट्ठू बैग, शर्ट और मृतका का गुलाबी रंग का बैग, चप्पल, 2 मोबाइल मय 3 सिम के बरामद किया.
Also Read: लखनऊ: सगे भाइयों ने मासूम के साथ किया गैंगरेप, पिंटू खान गिरफ्तार, मुनीर खान फरार
एसपी द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ‘मैं मृतका का सगा जीजा हूं. मृतका कुल 8 बहनें है तथा 2 भाई है, जिसमें मृतका 8वें नंबर की थी. मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिससे मैं समय-समय पर आर्थिक मदद करता था. परिवार की गैर मौजूदगी में मैं अधिकांश ससुराल आता था, जिससे अलीशा से मेरी नजदिकियां बढ़ गई. अलीशा खुले विचार की लड़की थी, इसलिए कालेज में क्लर्क एवं कुछ लड़कों से बात करती थी, जो मुझे नागवार गुजरा. मैंने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने मना कर दिया’.
आरोपी जीजा इमाम ने आगे बताया कि ‘मृतका पढ़ाई एवं नौकरी के लिए किछौछा शरीफ दरगाह पर मन्नत मांगी थी. घटना वाले दिन मैंने फोन कर साली अलीशा को बुलाया और उसे लेकर दरगाह पर गया. वापस आते समय मैं लघुशंका का बहाना कर बिरनो के ढेबुहा गांव के पास बाइक रोका. अलीशा दूसरे तरफ मुंह कर खड़ा थी. उसी वक्त मैने चापड़ से उसके गला और चेहरा पर कई वार कर दिया. उसका शव झाड़ी में फेंककर वहां से चला और रास्ते में मृतका का बैग और चप्पल फेंक दिया’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )