यूपी के पीलीभीत में Facebook लाइव करने के बाद खुद को गोली करने वाले सिपाही का शव सोमवार को उसके गृह जनपद लाया गया। जहां मृतक सिपाही के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सिपाही के परिजनों ने पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए। उसके भाई ने ये तक कहा कि सिपाही को थाने में प्रताड़ित किया जाता था। बाद में जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।
परिजनों ने लगाए ये आरोप
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही जितेंद्र कुमार चौहान का शव शामली नगर के उस्मानपुर स्थित उसके घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। जब पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कराने की बात कही, तो परिजनों ने साफ इंकार कर दिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र का कहना था कि जितेंद्र को उसके थाने में परेशान किया जा रहा था। साथ ही उसकी पत्नी भी लगातार उसे प्रताड़ित कर रही थी।
इसके साथ ही पत्नी के भाइयों ने कई बार जितेंद्र की पिटाई की। इसी तरह की समस्याओं के कारण जितेंद्र ने यह कदम उठाया है। परिजनों का आरोप था कि जितेंद्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की सीबीआई जांच की जाए। काफी देर हंगामे के बाद केबिनेट मंत्री के कार्यालय प्रभारी नरेंद्र त्यागी व थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने परिजनों की तहरीर। तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका।
ये थे सिपाही के आखिरी शब्द
मूल रूप से शामली के गांव उस्मानपुर निवासी जितेंद्र सिंह चौहान 2016 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती बिलसंडा में यूपी 100 पर थी। पत्नी सरिता भी सिपाही है, जोकि बीसलपुर कोतवाली में तैनात है। करीब चार बजे उसका शव पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गाजीपुर मुगल गांव के पास अपनी कार में मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा वीरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बता दें कि मुख्यालय से वापस लौटते समय अज्ञात कारणों से सिपाही ने अपने सिर में गोली मार ली और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गोली मारने से पहले सिपाही ने गाड़ी ड्राइव करते हुए ही फेसबुक लाइव किया था। जिसमे वो कह रहे थे मैं पुलिस आरक्षी इस विभाग से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। परेशान होकर प्रताड़ित होकर आज मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं। भाई ऐसा मन कर रहा है कि आज अपने आपको मैं खत्म कर लूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )