भले ही बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे और उसके कई साथी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। पर, अभी भी विकास का सगा भाई दीपक पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिसको ढूंढने के लिए ना सिर्फ कानपुर बल्कि लखनऊ पुलिस भी लगी हुई है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि दीपक की ही सेमी आटोमेटिक राइफल से विकास ने गोलियां चलाई थीं।
तलाश में लगी टीमें
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बिकरू कांड में विकास दुबे के भाई दीपक दुबे ने पुलिस पर जमकर गोलियां चलाईं थीं। दीपक जुलाई के बाद से अभी तक फरार है। लखनऊ में धोखाधड़ी समेत दो केस दर्ज कर उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। पिछले सप्ताह फर्जी शपथ पत्र व फेक आईडी पर सिम लेने के मामले में चौबेपुर पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं।
हालांकि पुलिस के पास दीपक बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वारदात की रात से ही उसका मोबाइल बंद है और वह फरार है। बड़ी बात ये है कि बिकरू कांड के मुख्य केस में शहर पुलिस ने उसे आरोपी नहीं बनाया था, जबकि कहा यह जा रहा था कि दीपक की ही सेमी आटोमेटिक राइफल से विकास ने गोलियां चलाई थीं।
ये है मामला
गौरतलब है कि कानपुर के विकरु में दबिश पड़ गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने साथियों संग मिलकर हमला बोल दिया था गोलीबारी में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। एसटीएफ ने विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किया था। उज्जैन से वापस लाते समय आरोपित ने कानपुर में पुलिस की गाड़ी से भागने की कोशिश की थी। इस दौरान एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामिया विकास दुबे मारा गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )