प्रयागराज: पत्नी को ट्रेन में चढ़ाने के लिए BSF जवान ने की चेन पुलिंग, RPF के जवानों ने डरा-धमकाकर PayTM से ली रिश्वत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से एक बीएसएफ (BSF) जवान को राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) ट्रेन की चेन पुलिंग करने पर कानूनी कारवाई का डर दिखाकर आरपीएफ (RPF) के 2 जवानों ने पेटीएम (PayTM) के जरिए घूस लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में हुई है. जिसमें बीएसएफ (BSF) के जवान से रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे प्रशासन (NCR Administration) ने आरपीएफ के 2 जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.


Also Read: योगी सरकार ने यूपी के सभी मदरसों पर नजर रखने के दिए आदेश, मौलाना बोले- सिर्फ मदरसे ही क्यों, शिशु मंदिर के स्कूलों की भी करें जांच


दरअसल, नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एनसीआर इलाहाबाद मंडल के कानपुर अनवरगंज के हेड कांस्टेबल आशीष चौहान एवं रामनयन यादव की एस्कार्ट में ड्यूटी थी. ट्रेन नई दिल्ली से चली तो उसमें एक बीएसएफ जवान की पत्नी के ट्रेन पर नहीं पाने के कारण उसने चेन पुलिंग कर दी, जिसके बाद आरपीएफ के दोनों जवानों ने पहले बीएसएफ जवान को कार्रवाई का डर दिखाया. फिर कार्रवाई न करने के एवज में दोनों जवानों ने बीएसएफ जवान से कुछ रुपये घूस के तौर पर मांग की. मौके पर बीएसएफ जवान ने आरपीएफ जवान को कुछ रुपये नकद दिए. बाकी कैश न होने के कारण कुछ रुपये पेटीएम के माध्यम से दिए.


Also Read: संभल: शहीद सिपाहियों के लिए एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा पाए आला अफसर, लावारिसों की तरह लोडर में डाल पहुंचाया पोस्टमार्टम हाउस


इसके बाद बीएसएफ जवान ने यह सारा मामला अपने वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचा दिया. जिसके बाद पूरा मामला रेलवे बोर्ड के डीजी आरपीएफ तक पहुंच गया. उन्होंने तत्काल एनसीआर के पीसीएससी को जांच करने को कहा. दोनों आरोपी आरपीएफ जवानों के खिलाफ हुई जांच में पता चला कि रिश्वत नकद और पेटीएम के जरिए ली गई है. जांच में घूस लेने की पुष्टि होने के बाद एनसीआर के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी) ने दोनों आरपीएफ के जवानों को बर्खास्त कर दिया. बर्खास्तगी के बाद अब इन्हें रेलवे से मिलने वाले भत्ते एवं अन्य धनराशि भी नहीं मिलेगी.


Also Read: संभल: पुलिस वैन में हुई कैदियों और पुलिसकर्मियों की हाथापाई, 2 सिपाहियों को गोली मारकर हत्या, सरकारी राइफल लूटकर फरार हुए बदमाश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )