सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा अपने सब्सक्राइबर के लिए मात्र 27 रुपये में नया डेटा और वॉयस कॉलिंग प्रीपेड पैक लॉन्च किए जाने की खबर है। Jio, Airtel और Vodafone जैसी कंपनियों को चुनौती देने के मकसद से BSNL ने नया पैक लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक को 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि इस कंपनी ने डेटा और वॉयस कॉलिंग सुविधा वाले 75 रुपये व 171 रुपये के प्लान भी पेश किए थे।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का नया रीचार्ज पैक 27 रुपये का है। इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस दौरान इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा भी दिया जाएगा। इस प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। यूज़र 300 एसएमएस भी भेज पाएंगे। बता दें कि इस रीचार्ज पैक के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड कॉल की सुविधा वाकई में अनलिमिटेड है। गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल का नया प्लान देशभर में 6 अगस्त से उपलब्ध होगा। BSNL ने सभी सर्कल अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि इस प्लान को हर सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, वॉयस कॉलिंग की सुविधा दिल्ली व मुंबई सर्कल नहीं मिलेगी।
गौर करने वाली बात है कि मार्केट में 50 रुपये से कम में 1 जीबी डेटा वाले प्लान बेहद ही कम हैं। बीएसएनएल के 27 रुपये वाले प्लान के जवाब में Jio का रीचार्ज पैक 52 रुपये का है। Reliance Jio के इस पैक में यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1.05 जीबी डेटा, मुफ्त 70 एसएमएस और 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। Reliance Jio के पास एक 49 रुपये वाला पैक भी है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। 50 एसएमएस मिलते हैं और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि, यह पैक सिर्फ Jio Phone यूज़र के लिए है।
Airtel के पास भी BSNL को चुनौती देने वाला प्लान है। यह पैक 57 रुपये का है। इसमें 150 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलते हैं। इसके अलावा 500 एमबी डेटा और 50 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )