देश में पहली बार सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों के वेतन न मिलने के बाद लोगों ने सरकार को घेरा था, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में हस्तछेप करते हुए कहा है कि जल्द ही कर्मचारियों का बकाया वेतन मिल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल अपने सभी कर्मचारियों के फरवरी माह के वेतन का भुगतान शुक्रवार तक कर देगा. बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार कंपनी मार्च में प्राप्त होने वाली 2,000 करोड़ रुपये की राशि में से 850 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्मचारियों के वेतन देने के लिए करेगी.
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए आगे कहा कि, हम टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा के आभारी हैं, जिन्होंने समय से इस मामले में हस्तक्षेप किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन मिल जाए.’ श्रीवास्तव ने कहा, आमतौर पर मार्च में बीएसएनएल की राजस्व आय अधिक होती है. ‘हमें उम्मीद है कि मार्च में कुल 2700 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिनमें से 850 रुपये का इस्तेमाल सैलरी देने के लिए किया जाएगा.’
Also Read: खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर ने तोड़ी कमर, टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
बढ़ रही ग्राहकों की संख्या
सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया आज देश में भले ही रिलायंस जियो वर्चस्व हो, लेकिन हम बताना चाहते है कि जियो के अलावा सिर्फ बीएसएनएल ही ऐसी कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. बीएसएनएल की आय में भी इजाफा हो रहा है. ‘मंत्री ने पहल की और इस संकट के समाधान के लिए स्थिति की सीधे निगरानी की. मैं बीएसएनएल के कर्मचारियों का भी आभारी हूं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सेवाएं कहीं बाधित न हों.’
Also Read: PM KISAN: किसानों के लिए खुशखबरी, 2000 रुपये की दूसरी किश्त हुई बैंक खातों में ट्रांसफर
दूरसंचार विभाग ने की मदद
बीएसएनएल की इस मुश्किल घड़ी में दूरसंचार विभाग ने उसकी मदद की ताकि कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा सके. इसके बारे में बुधवार को कंपनी को लेटर ऑफ कम्फर्ट इश्यु किया गया. उन्होंने कहा, ‘हम कल बैंक में लेटर ऑफ कम्फर्ट जमा करेंगे जिसके बाद बीएसएनएल के जरूरी 3500 करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल की राशि मिल जाएगी.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )