भारत में सस्ते डेटा में क्रांति रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर लेते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपना किफायती 399 रुपए वाला प्लान फिर से पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को तीन गुना से ज्यादा डेटा के साथ बहुत कुछ मिल रहा है. बीएसएनएल के इस प्लान में पहले ति दिन एक जीबी डेटा ही दिया जाता था, साथ ही 74 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती थी. कंपनी ने अपने इस प्लान में बदलाव किए है.
Also Read: RBI के इस बड़े कदम से आपके होम लोन की EMI हो सकेगी कम
बीएसएनल के इस 399 वाले प्लान में 3.21जीबी 2जी/3जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) सरीखी चीजें भी दे रही है. यूजर जैसे ही इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाली डेली डेटा यूसेज लिमिट पार करेगा, वैसे ही इंटरनेट की स्पीड भी कम होकर 80केबीपीएस के आसपास आ जाएगी. स्पेशल टैरिफ वाउचर्स से इतर 399 वाले बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान में दिल्ली-मुंबई में मुफ्त वॉइस कॉलिंग मिलेगी. साथ ही यह ओपन मार्केट प्लान है. यानी देश भर के सभी राज्यों में बीएसएनएल यूजर्स इसका लाभ ले सकेंगे.
Also Read: पेट्रोल, डीजल की कीमतें खेल रहीं आंख-मिचौली, एक दिन की स्थिरता के बाद फिरसे बढ़े दाम
ऑफर्स सिर्फ 31 जनवरी, 2019 तक मान्य
बीएसएनएल ने यह प्लान पिछले साल अगस्त में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर लॉन्च किया था. और अब यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी, 2019 तक मान्य करदी है. 2019 से यह प्लान पूर्व की तरह डेटा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा. वहीं, जियो के 399 वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा, अनिलिमिटेड एसटीडी वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )