जौनपुर के बाद बस्ती में बदला उम्मीदवार, BSP ने दयाशंकर मिश्रा का काटा टिकट, इन्हें मिला मौका

लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, तीसरे चरण को लेकर कल मतदान होना है. वहीं इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर के बाद अब बस्ती से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा ने दयाशंकर मिश्रा (Basti Daya Shankar Mishra) की जगह अब लवकुश पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इससे पहले बसपा ने जौनपुर में भी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी सिंह का टिकट काट दिया है, उनकी जगह अब श्याम यादव को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: लोकसभा चुनाव के बीच सपा ने नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

बता दें कि दयाशंकर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से वरिष्ठ नेता थे वे लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी को ही अपना उम्मीदवार बनाया जिसके चलते दयाशंकर मिश्रा ने बसपा का दामन थाम लिया था और मायावती ने उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था लेकिन ऐन वक्त पर अब उनका टिकट कट गया है.

Also Read: बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का आखिर क्यों काटा टिकट?, जानिए इनसाइड स्टोरी

बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा से हरीश द्विवेदी और समाजवादी पार्टी से राम प्रसाद चौधरी चुनावी मैदान में हैं. सियासी समीकरणों को देखें तो इस लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है हालांकि जीत-हार का फैसला तो समय ही बताएगा.

Also Read: कल किया नामांकन और आज कट गया टिकट, जानिए सपा ने श्रावस्ती से क्यों बदला प्रत्याशी?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )