बहुजन समाज पार्टी (BSP) की चीफ मायावती (Mayawati) ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केंद्र से 400 रुपए में खरीद कर उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचा जा रहा है। मायावती ने कहा कि वैक्सीन का लाभ जनता को देने के बजाय बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैण्ड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है। मायावती ने मांग की है कि केन्द्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले।
आरोप है कि पंजाब सरकार ने कोविड वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीच्यूट से प्रति डोज 400 रुपये के हिसाब से वैक्सीन खरीदी थी और इसे निजी अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच रही थी, यानी प्रति डोज 660 रुपये का फायदा। निजी अस्पताल लोगों से प्रति डोज के 1560 रुपये ले रहे यानी वो 500 रुपये और ज्यादा ले रहे हैं।
साथ ही आरोप ये वैक्सीन राज्य सरकार ने 18 से 45 साल के लोगों के लिए खरीदी थी और निजी अस्पताल अब इसे 18 साल से ज्यादा के किसी भी व्यक्ति को दे रहे हैं जिन्होंने स्लॉट बुक किया है। ऐसे समय में जब सरकारी टीकाकरण केंद्रों में टीके की कमी है, राज्य सरकार के इस कदम को मुनाफा कमाने के तौर पर देखा जा रहा था।
बता दें कि मामला सामने आने के बाद पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बीएस सिद्धु ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और वो खुद इसकी जांच को देखेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर मेरा नियंत्रण नहीं है। मैं सिर्फ ट्रीटमेंट, टेस्टिंग, कोविड-19 सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन कैंपों को देखता हूं। हम निश्चित तौर से इसकी जांच करेंगे। मैं खुद इस मामले में जांच कर सकता हूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )