स्वंतत्रता दिवस पर मायावती बोलीं- यह दिन 140 करोड़ बहुजनों के लिए खास होगा, जब वे दरिद्रता से मुक्ति पाएंगे

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिन देश के करीब 140 करोड़ बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा, जब वे दरिद्रता से मुक्ति पाएंगे। अपने परिवार का जीवन खुशहाल कर सकेंगे, जिससे देश का सम्मान भी बढ़ेगा। यह तभी होगा, जब केन्द्र व यूपी सरकार की सोच ‘हर हाथ को काम देने वाली’ हो। जैसा यूपी में चार बार रही बसपा सरकार में करके दिखाया गया।

बुलडोजर चलाकर उजाड़ना बंद करे सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा व इनकी यूपी सरकार द्वारा बहु-प्रचारित ’हर घर तिरंगा’ के तहत ’आइए, मिलकर तिरंगा फहराएं, देशभक्ति की अलख जगाएं’ स्लोगन वाले प्रचार व विज्ञापन ज्वलंत समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है। ऐसे भावनात्मक स्लोगनों के जरिए भाजपा लोगों का मजाक न उड़ाए तो बेहतर होगा।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार गरीबों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करे ताकि वे थोड़े से अनाज की कृपा पर आश्रित रहने के बजाय अपना जीवन आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने योग्य बना सकें। साथ ही स्वरोजगार पर निर्भर लोगों को बुलडोजर चलाकर उजाड़ना बंद करे।

Also Read: कन्नौज कांड: आरोपी नवाब सिंह यादव का होगा DNA टेस्ट, बुआ की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

उन्होंने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था के विकास दा दावा करते थकती नहीं है, लेकिन अगर गरीब लगातार गरीब ही है और उसकी आमदनी नहीं बढ़ रही है तो इस तरह के दावे हवा-हवाई नहीं तो फिर क्या हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया का रिकार्ड स्तर पर गिरता भाव आत्मनिभर्रता को प्रभावित करता है, जिस पर भी समुचित ध्यान देना जरूरी है। सरकार को लोगों का ध्यान भटकाने की जगह वास्तव में कल्याणकारी सरकार (वेलफेयर स्टेट) की भूमिका निभानी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )