बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीम मायावती (Mayawati) ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए राज्य की सरकारों पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि ऐसी स्थिति में भी सरकारें ऐसी घोषणाएं कर रही हैं, जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है। बसपा चीफ ने उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल सक्रिय किए जाने की सलाह दी है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खि़र्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के सम्बंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दुःखद।
जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डाक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।
बता दें कि बसपा चीफ मायावती ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात रखती रहती हैं। रविवार को भी उन्होंने 2 ट्वीट किए। इसमें उन्होंने लिखा था कि कोरोना वायरस प्रकोप ही नहीं बल्कि इससे जुड़े फंगस आदि के दूसरे रोग भी अति-गंभीर व जानलेवा। इसके लिए भी केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपायों पर काम करना अत्यन्त जरूरी क्योंकि कोरोना के मामले में देश में तैयारी अभी तक काफी कम व आधी-अधूरी।
मायावती ने लिखा कि घातक कोरोना से जुझ रही जनता को उससे मुक्ति के लिए वैक्सीन की देश में जितनी सख्त जरूरत है उससे कहीं कम उपलब्ध होने से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। केन्द्र व राज्य सरकारें आपसी सहयोग व समर्थन से इस सम्बंध में प्रभावी नीति बनाकर उसपर ईमानदारी से अमल करें बीएसपी की यह मांग।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )