उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद की जेल में बंद कैदी की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और भीड़ ने जमकर बवाल किया। वहीं, अब इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में दो बड़ी मांग कर डाली है।
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई। यह अति दुःखद। सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे। साथ ही इस घटना के विरूद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरन्त छोड़े और उन पर दायर केस भी वापस लें। ये बीएसपी की मांग है।
1. यू.पी. के फिरोजाबाद जिले में एक दलित कैदी की जेल में जिस प्रकार से जान ली गई। यह अति दुःखद। सरकार दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे तथा पीडि़त परिवार की पूरी मदद भी करे।
— Mayawati (@Mayawati) June 22, 2024
Also Read: आकाश आनंद को मायावती ने फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड उपचुनाव में बनाया स्टार प्रचारक
दरअसल, फिरोजाबाद की जेल में बाइक चोरी के आरोप में 19 जून से जेल में बंद 27 वर्षीय बंदी आकाश कुमार निवासी नगला पचिया की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस मामले में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि आकाश के पास से 19 जून को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
2. साथ ही इस घटना के विरूद्ध आवाज उठाने वाले निर्दोष लोगों को पुलिस तुरन्त छोड़े। और उन पर दायर केस भी वापिस लें। बी.एस.पी. की यह मांग।
— Mayawati (@Mayawati) June 22, 2024
वहीं, जेल अधीक्षक के मुताबिक, गुरुवार की रात उसकी तबियत खराब हो गई थी, जेल के अस्पताल में उपचार किया गया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर से तबियत बिगड़ गई। ऐसे में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)