आकाश आनंद को मायावती ने फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड उपचुनाव में बनाया स्टार प्रचारक

लोकसभा चुनाव 2024 में भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी से साइड लाइन करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आने वाले पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए उन्हें फिर नई जिम्मेदारी दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती ने अपने नाम के साथ साथ आकाश आनंद को भी शामिल किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में भतीजे आकाश का नाम दूसरे नंबर पर है। इसका मतलब साफ है कि आकाश आनंद एक बार फिर पार्टी के दूसरे अहम नेता हो गए हैं।

10 जुलाई को होने हैं मतदान

बता दें कि उत्तराखंड की दो तो पंजाब की एक विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने हैं। इससे लेकर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है। इसमें 13 चेहरों को जगह दी गई है। लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती और दूसरे पर आकाश आंनद का नाम है। तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के लिए रामजी गौतम है जबकि पंजाब के लिए रणधीर सिंह बेनीवाल हैं।

Also Read: UP में निकाय उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी, कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का दिया संदेश

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी क्लीन स्विप देखते हुए मायावती ने आकाश को एक बार फिर से मौका दिया है। अब देखना है कि आकाश इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं। बता दें मायावती ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया था। उस वक्त आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर थे। इसके बाद आकाश आनंद पूरी तरह से साइलेंट हो गए थे।

सीतापुर की रैली के बाद आकाश पर लगा ब्रेक

चुनाव प्रचार के शुरुआती दौर में आकाश आनंद ने बीएसपी के लिए खूब पसीना बहाया था और अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में भी रहे थे। आकाश आनंद अपने आक्रामक तेवरों की वजह से लोकप्रिय हो रहे थे। यूपी में ताबड़तोड़ रैली भी की थी। शिक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाकर युवाओं के बीच में पैठ बनाने की कोशिश की थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीतापुर में हुई आकाश आनंद की रैली के बाद मायावती ने उन पर ब्रेक लगा दिया था।

Also Read: पुलिस पेपर लीक: अखिलेश यादव बोले- गुजराती कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ FIR सार्वजनिक करे यूपी सरकार

आकाश आनंद अपने आक्रामक तेवरों की वजह से लोकप्रिय हो रहे थे। यूपी में ताबड़तोड़ रैली भी की थी। शिक्षा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाकर युवाओं के बीच में पैठ बनाने की कोशिश की थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीतापुर में हुई आकाश आनंद की रैली के बाद मायावती ने उन पर ब्रेक लगा दिया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)