Home Politics Waqf Bill: मायावती बोलीं- जल्दबाजी में लाया गया बिल, दुरुपयोग हुआ तो...

Waqf Bill: मायावती बोलीं- जल्दबाजी में लाया गया बिल, दुरुपयोग हुआ तो मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी BSP

Mayawati

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बिल जल्दबाज़ी में लाया गया और यदि इसका दुरुपयोग होता है तो उनकी पार्टी मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी।

बिल पर जनता को देना चाहिए था और समय

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष की बातें सुनने के बाद यह स्पष्ट होता है कि सरकार को इस बिल पर जनता को और समय देना चाहिए था। इससे लोग बिल की बेहतर समझ हासिल कर पाते और उनके मन में उठ रहे सवालों का समाधान भी हो सकता था।

उन्होंने कहा, ‘यह दुःखद है कि सरकार ने इस बिल को बिना पर्याप्त चर्चा के जल्दबाज़ी में पास करा लिया। यह तरीका उचित नहीं है। अब यदि भविष्य में इस कानून का दुरुपयोग होता है, तो बसपा मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी।

Also Read: ‘देश के लिए ऐतिहासिक पल…’, Waqf Bill पास होने पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों से पारित हो चुका है और अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange