बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांशीराम को भारत रत्न (Bharat Ratna to Kanshiram) देने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी को नसीहत दे डाली है। भाजपा सांसद अरुण सागर ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की थी। भाजपा सांसद की मांग पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने एक्स पर कही ये बात
बसपा चीफ मायावती ने कहा कि यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भारतरत्न की उपाधि देने की माँग करने की वजाय केन्द्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरन्त दिलवाये जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें।
यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद द्वारा बीएसपी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को भारतरत्न की उपाधि देने की माँग करने की वजाय केन्द्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरन्त दिलवाये जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें।
— Mayawati (@Mayawati) July 26, 2024
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी सांसद अरुण सांगर ने संसद भवन में शून्य काल के दौरान कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांशीराम को बहुजन नायक और मान्यवर के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। कांशीराम वास्तव में जमीनी कार्यकर्ता थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना सभी के लिए गर्व की बात होगी।
उन्होंने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों और देश के सबसे निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए कार्य किया है। किसी से छिपा नहीं है कि मान्यवर कांशीराम ने दलित राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है, लेकिन वह एक राजनीतिक से ज्यादा देश के दबे-कुचले और पिछड़े समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)