लखनऊ: सपा में शामिल हुए बसपा के 6 विधायक, मायावती बोलीं- ये ‘बरसाती मेंढक’ हैं, सिर्फ नुकसान ही कराएंगे

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पार्टी बदलने में लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने पर मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है। बसपा चीफ ने कहा कि सत्ता के लालची इन नेताओं को जनता खूब समझती है। इससे सपा को कोई लाभ नहीं बल्कि नुकसान ही होगा।

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आएदिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।

Also Read: अब डिपोर्ट होंगे रोहिंग्या!, किरकिरी के बाद कर्नाटक सरकार ने लिया यू टर्न, पहले वापस भेजने की मांग का किया था विरोध

मायावती ने आगे कहा कि केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है व इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )