बसपा से निष्कासित नेताओं को शामिल करने से किसी पार्टी का भला नहीं होगा, जनता सब देख रही: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बसपा द्वारा निष्कासित किए गए कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने से उन पार्टियों का भला होने वाला नहीं है। यही नहीं, राज्य और केंद्र सरकार अब चुनाव से पहले ताबड़तोड़ ढंग से योजनाओं का शिलान्यास और अधकच्चे कामों का उद्घाटन कर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

बसपा चीफ मायावती ने आगे कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ बसपा का गठबंधन बहुत बेहतर साबित होगा और वहां इस गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के स्थापना दिवस पर बधाई दी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पंजाब से मेरा गहरा नाता है। कांशीराम की जन्म स्थली पंजाब होने के नेता वहां की जनता हमेशा बसपा के साथ जुड़ी रही। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को बसपा बाहर का रास्ता दिखा रही है, उन्हें दूसरे दल शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं जानते कि ऐसे लोगों की छवि आयाराम और गयाराम की होती है।

Also Read: सपा सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कार्यकर्ताओं को पहुंचाया, जनता को कुछ नहीं मिला: श्रम मंत्री

मायावती ने कहा कि उस पार्टी का कोई भला नहीं होने वाला है। हां..इतना अवश्य है कि उनकी ज्वाइनिंग को इस तरह परोसा जाता है जैसे कितना बड़ा काम हो गया हो, जनता सब देख रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )