सुल्तानपुर एनकाउंटर: मायावती ने BJP-SP पर साधा निशाना, बोलीं- अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर की जा रही जबरदस्ती की राजनीति

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को सुल्तानपुर एनकाउंटर (Sultanpur Encounter) को लेकर भाजपा और सपा दोनों पर निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दोनों ही पार्टियां अपराध, अपराधियों और जाति पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इन मुद्दों पर उनका रुख एक जैसा है।

भाजपा राज की तरह बदतर थी सपा सरकार में कानून व्यवस्था

बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं।

Also Read: अयोध्या: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद उल्टे पांव लौटे, परिजनों ने पूछा- अंधेरे में क्यों आए

जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ‘क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ बीएसपी के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउन्टर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )