डिजिटल हाजिरी: मायावती बोलीं- स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने के बजाए ध्यान भटकाने का काम कर रही सरकार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) को लेकर टीचरों के जारी विरोध पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने के बजाए सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

बसपा चीफ ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जरूरी बुनियादी सुविधायों का घोर अभाव होने की वजह से वहां बदहाली की शिकायतें आम रही हैं। इस पर समुचित बजटीय प्रावधान करके उन गंभीर समस्याओं का उचित हल करने की जगह सरकार उस पर से ध्यान बांटने के लिए केवल दिखावटी का काम कर रही है, यह क्या उचित है?

Also Read: Mukesh Sahni Father Murder: मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या, क्षत विक्षत मिला शव, बिहार में हड़कंप

मायावती ने आगे कहा कि शिक्षकों की डिजिटल हाज़िरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है जो जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के ही थोप दिया गया है। इससे कहीं ज्यादा जरूरी है शिक्षकों की सही व समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)