UP: मुफ्त राशन की व्यवस्था समाप्त होने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- ऐसा करना गरीबों के मुंह से निवाला छीनने जैसा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार को महंगाई का हवाला देकर कोरोना काल में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन की व्यवस्था को बंद नहीं करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि यदि मुफ्त राशन के वितरण (Distribution of Free Ration) को बंद किया गया तो यह गरीबों के प्रति अन्यायपूर्ण होगा।

बसपा चीफ मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दुःखी व त्रस्त है जैसी कोरोना काल से ही झेलने को मजबूर है। अतः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा।

मायावती ने कहा कि यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केन्द्र सरकार पर बना रही हैं। वैसे भी केन्द्र की सरकार को, व्यापक जनहित के मद्देनजर, इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है।

Also Read: मायावती ने अखिलेश को लिया आड़े हाथ, बोलीं- UP में जनाधार खोती जा रही सपा की BJP से मिलीभगत

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सितंबर तक मुफ्त राशन बांटने की घोषणा की गई थी। कई राज्यों की सरकारें केन्द्र सरकार पर इस पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव बना रही हैं। फिलहाल, आगे यह योजना जारी रहेगी या नहीं इस पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )