मायावती से छोटी लगायें फोटो, बराबर या बड़ी लगायी तो प्रत्याशी हों जायेंगे पार्टी से बाहर, बसपा ने जारी किया फरमान

बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री छपवाने और उसे लगाने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. जिसके मुताबिक़ अब बसपा का कोई भी प्रत्याशी या नेता होर्डिंग या बैनर में पार्टी सुप्रीमो मायावती के बराबर फोटो नहीं लगा सकेगा. साथ ही अब होर्डिंग लगाने से पहले उसे बसपा प्रभारियों से पास भी कराना होगा. यह निर्देश बसपा एमएलसी व नवनियुक्त मंडल-जोन इंचार्ज भीमराव अंबेडकर ने संगठन की लखनऊ मंडल की बैठक में दिए.


बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर मंगलवार को बिजली पासी किले के पास आयोजित मंडलीय सम्मेलन में लोकसभा चुनाव से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. लखनऊ मंडल जोन प्रभारी एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने सम्मेलन में मायावती के निर्देशों को एक-एक कर बताया. उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में होर्डिंग और बैनर बहुत समझ-बूझ कर लगाए जाएं. होर्डिंग में बसपा सुप्रीमो मायावती के सामने उनके बराबर कोई अपनी फोटो न लगाएं. बहन जी के सामने कांशीराम या फिर बसपा चुनाव चिह्न हाथी की फोटो लगाई जाए. ऊपर समाज के महापुरुषों की फोटो लगेगी और नीचे होर्डिंग लगाने वाले की फोटो लगेगी. इतना ही नहीं इसे बनवाने से पहले अनुमति भी लेनी होगी.


अंबेडकर ने पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को काडर देने वाले अंदाज में समझाया कि मायावती पार्टी की सर्वोच्च नेता हैं. ऐसे में उनके बराबर फोटो लगाना पार्टी के अनुशासन के लिहाज से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी होर्डिंग प्रभारियों से पास कराने के बाद ही लगाई जाए.


Also Read: BJP के साथ आ सकती है राजा भैया की पार्टी, इन 3 सीटों पर चल रही बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )