अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एमबीए प्रवेश परीक्षा का पेपर रविवार को एग्जाम शुरू होने के दौरान ही आउट हो गया। यही नहीं, परीक्षा केंद्र के भीतर प्रश्नों के उत्तर की पर्चियां भी पहंच गईं। इस बात की जानकारी जब ड्यूटी कर रहे स्टाफ को मिली तो खलबली मच गई। स्टाफ ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। देर शाम तक पुलिस ने इस रैकेट के सरगना बसपा नेता फिरोज आलम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अलीगढ़ मेयर का करीबी है फिरोज आलम
बसपा नेता फिरोज आलम अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान का करीबी माना जाता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में एक पूर्व छात्र और दो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कर्मी हैं। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि एएमयू में पेपर आउट होने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ और रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास जारी है, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Also Read: कुछ ऐसी हो सकती है PM मोदी की नई कैबिनेट, इन नई पार्टियों को मिल सकती है जगह
एएमयू के रजिसट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि एमबीए की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद परीक्षा अधीक्षक की ओर से एएमयू कर्मी तारिक खान, मोहम्मद इरशाद के अलावा फिरोज आलम उर्फ राजा और हैदर के खिलाफ तहरीर दे दी गई है, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। बाद में समीक्षा के आधार पर परीक्षा रद्द करने पर निर्णय लिया जाएगा।
Also Read: राहुल गांधी ने CWC की मीटिंग में कमलनाथ और गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप
सूत्रों ने बताया कि रविवार को बीटेक, एमबीए (आईबी) और एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस) की प्रवेश परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक हुई। घटनाक्रम फैकल्टी ऑफ आर्ट्स व सोशल साइंस का है। जहां 11.45 बजे परीक्षा स्टाफ ने अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या और उनके अनुसार पेपरों का मिलान किया तो उसमें सेंटर कोड-160 के कक्ष संख्या एफ-ए-05 में एक पेपर कम था। ऐसे में जब परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर इफ्फत असगर और असिस्टेंट प्रोफेसर आदम मलिक खान ने खोजबीन शुरू की तो पेपर एएमयू से बाहर जाने की बात सामने आई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )