उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को 2 बार विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली को पार्टी में शामिल कराया है। वहीं, अब अटकले शुरू हों गई हैं कि सपा उन्हें एमएलसी बना सकती है। सपा में आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी।
किसी लालच में आकर नहीं लिया निर्णय
इस मौके पर गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने किसी लोभ या फिर लालच में आकर यह निर्णय नहीं लिया है। मैंने सोच-समझकर यह फैसला लिया है। आज देश के जो हालात हैं, उसके लिए यह एक अहम निर्णय है। मेरे ऊपर हिंदू समाज के लोगों का एहसान है। मेरे 90 फीसदी दोस्त हिंदू हैं। मैं सोच भी नहीं सकता है कि हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जा सकता है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि मैं जिंदगी भर सपा में ही रहूंगा और पीडीए को मजबूत करने का काम करूंगा।
"गुड्डू जमाली जी सिर्फ आए नहीं है बल्कि मैंने उन्हें बुलाने का काम किया है!"
गुड्डू जमाली का कद और उनकी अहमियत अखिलेश जी के इस शब्द से समझी जा सकती है!🤙🔥#AkhileshYadav#SamajwadiParty@yadavakhilesh@MediaCellSPpic.twitter.com/yJuUQxroRI— नितेश शुक्ला गर्गवंशम् (@Niteshshukla51) February 28, 2024
बढ़ता जा रहा है पीडीए परिवार
वहीं, इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार बढ़ता जा रहा है। लोग सपा में आ रहे हैं। 2024 के चुनाव में एक तरफ वो लोग है जो संविधान को खत्म कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो संविधान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था अब संविधान मंथन होगा।
यही नहीं, अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करने वाले विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि अंतरात्मा वालों का अंतरखात्मा हो गया है। वो लोग जनता का कैसे सामना करेंगे जो भाजपा को हराकर आए हैं। सपा विधायक मनोज पांडेय के बारे में उन्होंने कहा कि वो तो हमें भाजपा-आरएसएस के बारे में सूचनाएं देते थे। मुझे दुख है कि अब मुझे वो सूचनाएं कौन देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट करने वाले विधायकों पर नियम के अनुसार कार्रवाई होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि उनको क्या पैकेज मिलेगा। इसका मुझे इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा को एक ग्रुप सिद्धांतहीन भाजपा का बना लेना चाहिए, जिसमें दूसरे दलों से तोड़कर लाए गए लोगों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि पीडीए का परिवार बढ़ते जाने से भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )