लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी हराने के लिए हुए सपा बसपा गठबंधन के दौरान मायावती ने शिवपाल सिंह यादव पर भी हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि शिवपाल और अन्य लोगों की पार्टियों पर बीजेपी का हाथ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में वोट बांटना चाहती है।
शिवपाल यादव की पार्टी को बताया फर्जी
इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मायावती ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जो पार्टी शिवपाल और अन्य लोग चला रहे हैं, उसके पीछे भाजपा पानी की तरह पैसा बहा रही है, ये सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को बीजेपी चला रही है ताकि चुनाव में वोटों का बंटवारा हो सके।
Also Read: सपा कार्यकर्ता कान खोलकर सुन लें, आज से मायावती जी का अपमान हमारा अपमान है: अखिलेश यादव
इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वह लोगों से आग्रह करना चाहती हैं कि वे इस तरह की फर्जी पार्टियों के जाल में न फंसे, इनका सिर्फ एक ही मकसद है वोट बांटना और बीजेपी की मदद करना। बता दें कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाई है।
Also Read: गेस्टहाउस कांड: उस दिन मायावती के साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसने बदल डाला उनके कपड़े पहनने का स्टाइल
खास बात ये है कि शिवपाल सिंह यादव ने ऐलान किया है कि वो बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस सहित किसी के साथ भी गठबंधन करने को तैयार हैं, अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वो यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में उतारेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )