BSP ने 4 बड़े नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी के खिलाफ जाने का लगा आरोप

सहारनपुर (Saharanpur) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अपने चार वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह (Jagpal Singh) ने जानकारी दी कि इन नेताओं को पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन बार-बार समझाने के बावजूद उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर काम करना जारी रखा। ऐसे में पार्टी ने अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

निष्कासित नेताओं में कई प्रमुख चेहरे शामिल

पार्टी से निष्कासित किए गए नेताओं में देहात विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अजब सिंह (Ajab Singh), पूर्व मंडल प्रभारी कुलदीप बालियान (Kuldeep Baliyaan) , रामपुर मनिहारान पंचायत की चेयरमैन रेनू बालियान (Renu Baliyaan) और जिला पंचायत सदस्य रंजीता (Ranjeeta) का नाम शामिल है। खास बात यह है कि अजब सिंह की पत्नी रंजीता जिला पंचायत सदस्य हैं, वहीं कुलदीप बालियान की पत्नी रेनू बालियान पंचायत की चेयरमैन हैं। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read- UP: सपा के बागियों पर दोहरी मार, मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह की विधानसभा से भी छुट्टी, पार्टी ने किया था निष्कासित

संगठन में अनुशासन सर्वोपरि

जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि बसपा एक अनुशासित राजनीतिक संगठन है और पार्टी के सिद्धांतों से समझौता करने वालों को संगठन में कोई स्थान नहीं मिल सकता। उन्होंने दोहराया कि इन नेताओं की गतिविधियों से पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा था, जिस पर अब कठोर कदम उठाया गया है। पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बसपा में अनुशासन सर्वोपरि है और संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।)