महान गायक और संगतीकार किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को बंगाली परिवार में हुआ था, अपने फिल्मी करियर में किशोर कुमार ने करीब 1500 से ज्यादा गाने गाए, 70-80 के दशक के बीच जितने लोगों ने मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया उतना ही किशोर कुमार की आवाज को भी सराहा, किशोर ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया, किशोर कुमार का 4 अगस्त को जन्मदिन है, उनके जन्मदिन पर सुनते हैं किशोर कुमार के इन गानों को आज भी लोग उतने ही चाव से सुनते है, किशोर कुमार के इन मंत्र्मुगुध कर देने वाले आज हम आपको भी सुनाना चाहते है.
ब्लैकमेल फिल्म का गाना पल पल दिल के पास…… जो की एक रोमांटिक गाना है, इस गाने को अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री राखी पर फिल्माया गया था, इस गाने को आज भी प्यार करने वाले नौजवान जरुर सुनते है.
https://www.youtube.com/watch?v=AMuRRXCuy-4
मेरे महबूब कयामात होगी आज रुसवा तेरे गलियों में मोहब्बत होगी……., 1964 में बनी Mr. X in Bombay का ये गाना जो उस समय का रिकॉर्ड तोड़ बजने वाला गाना हुआ करता था, इस गाने की लोकप्रियता आज भी इतनी है की आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि इस समय के रैपस्टार yo yo Honey Singh भी इस गाने का लेटेस्ट वर्जन बना चुकें हैं.
इस गाने को में दावे के साथ कह सकता हूँ आप सबने सुना होगा, O Mere Dil Ke Chain….. 1972 में आई फिल्म मेरे जीवन साथी का गाना जिसको मशहूर संगीतकार R.D Burman ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने संगीत से सवांरा था, इस गाने में राजेश खन्ना और अभिनेत्री काजोल की माँ तनूजा साथ दिखें थे.
किशोर दा का बॉलीवुड के लिए रिकॉर्ड किया गया सबसे पहला गाना Marne ki Duniya Kyon Mangu इस पहले गाने ने ही किशोर कुमार को कामयाबी की सीढ़ियां दिखा दी थी, ब्लैक एंड वाइट का वो दौर जब किशोर दा की पहली बार आवाज लोगों ने सुनी थी बॉलीवुड के जरिए, 1949 में फिल्म जिद्दी का है ये गाना .
किशोर कुमार ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए तो बहुत से गाने गए पर अमिताभ बच्चन को किशोर दा का ये गाना सबसे ज्यादा पसंद है, सुरों की देवी कही जाने वाले लता मंगेशकर के साथ किशोर कुमार ने इस गाने को गाया था,1981 में आई फिल्म सिलसिला का यह बेहद लोकप्रिय गाना है.
फिल्म पड़ोसन का ये कॉमेडी गाना जिस में किशोर कुमार ने अपने आवाज का जादू बखूबी दिखाया, इस फिल्म में किशोर कुमार ने खुद भी अभिनय किया था, सुनील दत्त के गुरु के रूप में इस फिल्म में किशोर कुमार ने किरदार निभाया था, इस फिल्म में मशहूर कॉमेडियन महमूद भी दिखें थे और किशोर और महमूद की इस जुगलबंदी को लोग आज भी खूब पसंद करते है.
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना… यहां कल क्या हो किसने जान…. इस गाने को जब आप सुनते होंगे तब आपकी टेंशन जरुर कम होती होगी और आगे के लिए हिम्मत भी मिलती होगी, इस गाने के लिए किशोर दा को बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड भी मिला था.
इस गाने के बाद हम कभी भी किशोर दा की खूबसूरत आवाज़ को नहीं सुन पाए, आशा भोसले के साथ अपने जिन्दगी का अंतिम गाना गाकर अपने सदाबहार गानों के साथ इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )A
.