बदायूं: मुस्लिम समुदाय की पत्थरबाजी में 15 कांवड़िया घायल, डीजे बजाने पर हुआ था विवाद, प्रधानपति रिहान व पूर्व प्रधान बाबू खां समेत 11 पत्थरबाज गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद में कांवड़ियों के जत्थे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव (Stone Pelting on Kanwariyas) किया, जिससे कांवड़ियों में भगदड़ मच गई। पथराव में महिला समेत करीब 15 कांवड़ियां घायल हो गए हैं। सोमवार की शाम 6:30 बजे कांवड़ियों का जत्था वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दूगों से गुजर रहा था, तभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव किया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। घटना से नाराज कांवड़ियों ने गांव के बाहर डेरा डाल दिया और आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद ही हटने की बात कही।

जानकारी के अनुसार, सभी कांवड़िया आंवला के गौरी शंकर गुलड़िया से जल चढ़ाकर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की माने कांवड़िए डीजे की धुन पर नाचते-गाते निकल रहे थे। तभी विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला।

Also Read: नोएडा में लव जिहाद: खुद को पिंटू पंडित बताकर हिंदू छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था चांद, आरोपी के ऑटो से स्कूल जाती थी पीड़िता

इस मामले में पुलिस ने गांव के प्रधानपति रिहान व पूर्व प्रधान बाबू खां समेत 11 पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया। माहौल शांत होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने रात गांव में दबिश दी। कई आरोपी गांव के पास खेतों में छिपे मिल तो कई दूसरे गांव से पकड़कर लाये गये।

घटना के बाद गांव के लोग घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारी व दायेबाये भाग निकले थे, जो मंगलवार को भी गांव नहीं लौटे। जिसके चलते घरों में ताला लटका हुआ है। मंगलवार सुबह एडीएम वित्त संतोष वैश्य, एसपी देहात गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गांव में पीएसी तैनात है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )