बदायूं जनपद में हुए डबल मर्डर केस (Budaun Double Murder Case) को लेकर राजनीति जारी है। सपा ने भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव खड़ा कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची सांसद संघमित्रा मौर्य ने बच्चों की मां को सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहीं। दोनों ने ही इस घटना को निंदनीय बताया। साथ ही संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा दावा कर डाला।
शिवपाल को बनाया गया बदायूं का प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ ही घंटे में इंसाफ देने का काम किया है। दूसरा आरोपी पकड़ा जाएगा तो वह हत्या की वजह भी बताएगा। संघमित्रा मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी दंगा कराने के लिए जानी जाती है। उन्होंने जिन शिवपाल को बदायूं का प्रत्याशी बनाया है।
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उन्होंने जिले में आते ही कहा था कि वह आ गए हैं तो सब ठीक हो जाएगा। वह पहले भी दंगे कराते रहे हैं। उनके यहां आने के बाद एक बार फिर बदायूं का माहौल बिगड़ा है। हो सकता है कि इसमें ‘उनका’ हाथ हो। पुलिस और प्रशासन को जांच करानी चाहिए।
बता दें कि बदायूं में मंगलवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मुस्लिम युवक साजिद ने हिंदू परिवार के घर में घुसकर 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी साजिद एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जबकि फरार आरोपी जावेद की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )