उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के कस्बा ककराला स्थित मदरसा के प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप (Gangrape) का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पूरा मामला लॉकडाउन के समय का है। शिक्षिका ने मदरसा के प्रबंधक राशिद अली (Madrasa Manager Rashid Ali) समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने कहा था कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत काम किया गया।
अश्लील बातें करता था मदरसा प्रबंधक
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अलापुर थाना इलाके के ककराला स्थित एक मदरसा का है। यहां की शिक्षिका ने अपने ही मदरसा प्रबंधक राशिद अली निवासी ककराला, नजरुल हसन और मुजाहिद उर्फ गुड्डू पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पूरा घटनाक्रम लॉकडाउन में 16 अप्रैल का बतयाा गया था। आरोप है कि पुलिस ने मामले पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि घटना 2 साल बाद का बताया गया। ऐसे में पीड़ित शिक्षिका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि वह ककराला के एक मदरसा में साल 2017 से पढ़ा रही थी। मदरसा प्रबंधक राशिद अली उससे आए दिन अश्लील बातें करता था। वह कहता था कि उसने कादर चौक क्षेत्र की एक युवती से निकाह किया, लेकिन उसे छोड़ दिया। इसके अलावा उसके कई और युवतियों से संबंध रहे थे। उन्हें भी छोड़ दिया। जिस पर पीड़िता ने कहा कि यह तो आपकी निजी जिंदगी के मामले हैं तो आप मत बताइये।
पढ़ाने के बहाने बुलाकर पिलाया नशीला पदार्थ
पीड़िता का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान 16 अप्रैल 2020 को प्रबंधक ने शिक्षिका फोन करके बताया कि कुछ बच्चे पढ़ने के लिए मदरसे में आए हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए आओ। तुम्हें पूरे महीने का वेतन दिया जाएगा। जिसके बाद वह अपने भाई के साथ मदरसा पहुंची। वहां पर प्रबंधक समेत नजरुल हसन और मुजाहिद उर्फ गुड्डू मौजूद थे। जब पूछा, बच्चे किधर हैं तो राशिद अली ने कहा कि आते होंगे।
इसके बाद मेरे भाई को घर भेज दिया। कहा कि दो घंटे बाद वह खुद उसकी बहन को घर छोड़ देगा। इसके बाद प्रबंधक और उनके साथियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। होश आने पर जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी है कि पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से गुहार लगाई। वहीं, कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।