उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद की एक पुलिस चौकी में युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कच्छा बनियान पहने थानेदार युवक को पीट रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस वीडियो को ट्वीट कर यूपी पुलिस और योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने मंगलवार को इस घटना का वीडियो ट्वीट कर कहा कि यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी।अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…। भाजपा सरकार जनता पर वार!
उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी।अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…
भाजपा सरकार
जनता पर वार! pic.twitter.com/3aH4igX59C— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 30, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, घटना वजीरगंज थाने की बगरैन पुलिस चौकी की है। पुलिस चौकी परिसर में थानेदार ने युवक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस चौकी परिसर में भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस दौरान युवक खुद को बचाने के लिए मिन्नतें करता रहा, लेकिन हाथ में पटा लिए थानेदार उसे लगातार पीटते रहे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की पिटाई करते दिख रहे थानेदार कच्छा बनियान पहने हुए हैं। उनके हाथ में पटा है। युवक पिटाई कर रहे थानेदार से कह रहा है कि मार लो कितना मारोगे, जान से ही मार सकते हो न। इस मामले में एसएचओ वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है, ट्विटर पर वीडियो था, लेकिन बाद में किसी ने हटा दी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।