उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के कादरचौक थाने में रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल का साथ देने वाला सब इंस्पेक्टर महेश कुमार (Sub Inspector Mahesh Kumar) थाने से लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अपना मोबाइल बंद करके भाग गया है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। वहीं, इस मामले में एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
50 हजार की मांगी गई थी रिश्वत
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर कादरचौक थाने में हेड कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया था। वह छेड़छाड़ के आरोपी का मामला रफा-दफा कराने के बदले में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। गुरुवार को ही वह सब इंस्पेक्टर महेश कुमार के साथ मामले की जांच कराने पहुंचा था। हेड कांस्टेबल ने मामला खत्म कराने के नाम पर रुपये मांगे थे।
Also Read: बदायूं: नहाते समय बनाया सिपाही की पत्नी का वीडियो, फिर बच्चों की गर्दन पर चाकू रखकर किया रेप
वहीं, इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को थाने में रिश्वत लेने के दौरान सब इंस्पेक्टर मौजूद नहीं था। वहीं, हेड कांस्टेबल ने ही अपने हाथ में रुपए लिए थे। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने हेड कांस्टेबल को धर दबोचा था।
Also Read: UP IPS Transfer: अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर, 16 बड़े अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
मामले में दोनों के खिलाफ उझानी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हेड कांस्टेबल को टीम बरेली ले गई। मामला भी एंटी करप्शन के यहां ट्रांसफर हो गया है। इधर, आरोपी दरोगा भी थाने से गायब है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। देर रात एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)