बदायूं: तेज बुखार से दारोगा की मौत, लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Budaun) में तैनात दारोगा विनोद द्विवेदी (Sub Inspector Vinod Dwivedi) की तेज बुखार के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

अचानक तेज बुखार के साथ महसूस हुई कमजोरी

बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र की सरकारीगंज पुलिस चौकी पर बतौर इंचार्ज तैनात एसआई विनोद द्विवेदी मूल रूप से लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले थे। बताया गया कि 24 अक्टूबर को उन्हें अचानक तेज बुखार के साथ कमजोरी महसूस होने लगी, और उनका बीपी तेजी से कम होने लगा। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत बदायूं के जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ थोड़ी राहत मिली।

Also Read: बहराइच: दारोगा को सिपाही तो इंस्पेक्टर को बना दिया SI, एसपी के एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप

इसके बाद दरोगा ने अपने परिवार को स्थिति से अवगत कराया। अगले ही दिन, 25 अक्टूबर को, परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

लखनऊ में इलाज के दौरान निधन

परिजनों ने स्थिति बिगड़ती देख, उन्हें 26 अक्टूबर को एंबुलेंस से लखनऊ ले जाने का निर्णय लिया। लखनऊ के निजी अस्पताल में दरोगा का इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया। उनके अचानक निधन पर साथी पुलिसकर्मियों और विभाग में शोक का माहौल है, और यह घटना पुलिस महकमे के भीतर चर्चा का विषय बनी हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )