आज शुक्रवार को मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्यकाल का अपना आखिरी बजट पेश कर दिया है. बजट के बाद कुछ खुश तो कुछ नाखुश हैं. लेकिन इस बजट ने शेयर मार्केट की रौनक लौटा दी है. अंतरिम बजट का सीधा असर शेयर मार्केट पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेसेंक्स 370 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी आएगी.
7.50 लाख रुपए की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
सरकार ने अपने कार्यकाल के इस अंतिम बजट में टैक्स छूट पर बड़ा ऐलान करते हुए लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स न होने का ऐलान किया है. जिसके तहत अब 1.50 लाख रुपए 80C का छूट मिलेगा. साथ ही 80 D में 50 हजार रुपए की छूट होगी. इसके अलावा NPS करने पर 50 हजार रुपए की छूट मिलेगी. इस तरह कुल मिलाकर 7.50 लाख रुपए की आमदनी पर टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने यह भी साफ किया है कि, पहले से चली आ रही व्यवस्था के तहत 1.5 लाख रुपए की बचत पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा.
Also Read: Budget 2019 Live: पीएम किसान योजना के तहत छोटे किसानों के खाते में आएंगे हर साल 6000 रुपए
इसका मतलब यह हुआ कि अब आपके 6.50 लाख रुपए का इनकम टैक्स फ्री होगा. गौरतलब है कि, सरकार के इस ऐलान के साथ ही 3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो गए. बरहाल, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट स्पीच में भले ही 5 लाख के इनकम पर टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया हो लेकिन इसे लागू करने का फैसला अगली सरकार पर छोड़ दिया है. चुनावी साल में यह फैसला मोदी सरकार के लिए काफी फायदा पहुंचा सकता है.
5 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं
5 से 10 लाख रुपए की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स (टैक्स पर कोई बदलाव नहीं)
10 लाख से ऊपर की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा (टैक्स पर कोई बदलाव नहीं)
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )