उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद में बाप-बेटी की रिश्ते को शर्मसार देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप अपनी ही बेटियों के साथ ऐसी हरकतें करता है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बेटियों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपने अब्बू जाकिर अली (Zakir Ali) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ट्वीटर के जरिए बुलंदशहर के गांव बीटाह निवासी पीड़िता ने स्याह कोतवाली में अपने अब्बू जाकिर अली के खिलाफ लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने 20 अप्रैल को ट्विट कर कहा कि मेरे पिता व उसके दोस्त मेरी बहनों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और रेप करने की कोशिश करते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
में हिना vill- बीटाह बु. शहर उ.प मेरा पिता व उसके दोस्त मेरे बहनो के साथ छेड़छाड़ करता है व रेप करने की कोशिस करते हैं नही तो जानसे मारने की धमकी देते है@CMOfficeUP @DMbulandsahr @myogioffice @UPGovt @DIG/SSP #Bulandshahr @dgpup @UPGovt @homeupgov @Uppolice @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/kRi4ypi8Cj
— Hina Parveen (@HinaPar98956529) April 20, 2022
वहीं, पत्रकार सचिन गुप्ता ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी देते हुए लिखा कि यूपी के जिला बुलंदशहर में 45 साल के जाकिर अली की 9 बेटियां है। आज 3 बेटियों ने एसएसपी से शिकायत की है। आरोप लगाया है कि पिता सारी बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं, प्राइवेट पार्ट को छूते हैं, अपने साथ सोने के लिए बाध्य करते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की।
UP के जिला बुलंदशहर में 45 साल के जाकिर अली की 9 बेटियां हैं। आज 3 बेटियों ने SSP से शिकायत की है। आरोप लगाया है – पिता सारी बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं, प्राइवेट पार्ट को छूते हैं, अपने साथ सोने के लिए बाध्य करते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की। #Bulandshahr
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) April 21, 2022
पत्रकार सचिन गुप्ता के इस ट्वीट पर बुलंदशहर पुलिस ने रिप्लाई करते हुए बताया कि लड़कियों द्वारा पिता पर लगाए गए आरोपों के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )