बुलंदशहर: कैंसर से हुई सिपाही की मौत, साथियों ने वेतन में कटौती करके जमा किए 33.28 लाख, SP ने सौंपा चेक

आपने अक्सर सुना होगा कि यूपी पुलिस हमेशा सभी की मदद को तत्पर रहती है, ये बात सच भी है। न सिर्फ आम जनता बल्कि पुलिस के जवान अपने साथियों की मदद को भी हमेशा तैयार रहते हैं। मामला बुलंदशहर का है, जहां एक सिपाही की कैंसर से मौत हो गई। मृतक सिपाही की पत्नी, दो छोटी बच्चियों और बूढ़े मां बाप हैं। जिनकी मदद करने वाला अब कोई नहीं है। इसके चलते जिले भर के पुलिसकर्मियों ने मृतक सिपाही के आश्रितों की मदद करने की बात ठानी। सभी ने एक एक दिन का वेतन देकर 33 लाख से ज्यादा रुपए जमा कर लिए। जिसके एसपी ने मृतक की पत्नी को सौंप दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, 22 जून को सीसीटीएनएस लैब में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा की ब्लड कैंसर के कारण मौत हो गई थी। मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियां और बुजुर्ग मां-बाप होने तथा आय का कोई स्रोत न होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दिया। पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन एक एक दिन का वेतन देकर 33 लाख 28 हजार 948 रुपये जमा कर लिए।


मृतक की पत्नी की आंखें हुईं नम

बुधवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी गुंजन शर्मा को 33 लाख 28 हजार 948 रुपये का चेक सौंपा। साथ ही मृतक के पात्र परिजनों को नौकरी और परिवार के लिए पेंशन की सेवा जल्द चालू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मृत सिपाही की पत्नी गुंजन शर्मा की आंखें नम हो गईं। उन्होंने आर्थिक सहायता देने के लिए सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया।


Also Read: आगरा: बीच सड़क से कार हटाने को कहा तो भड़के युवक, पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, वर्दी फाड़ी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )