बुलंदशहर: थाने में घुसा सांड, सामने आए दारोगा को उठाकर पटक दिया

यूपी में छुट्टा जानवरों का आतंक काफी बढ़ गया है. अभी तक तो ये जानवर सिर्फ खेतों में नुकसान पहुंचा रहे थे पर अब इनकी चपेट में पुलिसकर्मी आने लगे हैं. मामला बुलंदशहर जिले का है जहां एक आवारा सांड ने थाने में घुस कर एक दारोगी को उठा कर पटक दिया. सांड के इस जोरदार हमले से दारोगा को काफी ज्यादा चोटें आई हैं. घायल दरोगा ने बताया कि उनके सिर में चोट आई है, कोई ऐसी घबराने की बात नहीं है, एक हादसा हुआ था लेकिन अब सब ठीक है.

ऐसे किया हमला…

जानकारी के मुताबिक, मामला बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद थाना का है, जहां शनिवार शाम एक सांड थाने में घुस आया. उस वक्त थाने के दरोगा मुनेंद्र सिंह थाने में थे. उनको किसी कार्य से बाहर जाना था. सांड सामने आया तो उन्होंने उसको रास्ते से बाहर करने का प्रयास किया लेकिन सांड इधर-उधर ही थाने में घूमने लगा.इस पर दरोगा मुनेंद्र ने डंडे आदि से सांड को भगाने का प्रयास किया तो सांड ने दरोगा मुनेंद्र पर हमला कर दिया और दरोगा को जमीन पर पटक दिया.

सिर में आई काफी चोट

अचानक हुए इस हमले से मुनेंद्र बुरी तरीके से जख्मी हो गए और उनके सिर में काफी चोट आई. सांड के हमले व दरोगा को घायल देखते हुए थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.सभी पुलिसकर्मियों ने सांड को थाने से भगाकर दरोगा मुनेंद्र को उपचार के लिए सीएचसी लखावटी पर भर्ती कराया. उनके सिर में काफी चोट आई है और सिर में स्टिच लगे हैं.

Also Read: लखनऊ: सिगरेट पीने से रोका तो दबंगो ने किया दारोगा पर हमला, 2 गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )